ओरिएण्‍टल इंश्‍योरेंस समाचार
 
अन्‍य ख़बरें
 
मुख्य लिंक
प्रबंधन
वरिष्ठ कार्यपालक
हमें संपर्क करें

new ओरिएण्‍टल इंश्‍योरेंस को "श्रेष्‍ठ साधारण बीमा कंपनी - सार्वजनिक" के रूप में चुना गया है

दि ओरिएण्‍टल इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड को वित्‍तीय वर्ष 2011 के लिए एमसीएक्‍स द्वारा सीएनबीसी टीवी 18 - उत्‍कृष्‍ट बैंक तथा वित्‍तीय संस्‍थान पुरस्‍कारों में "उत्‍कृष्‍ट साधारण बीमा – सार्वजनिक" के रूप में पुरस्‍कृत किया गया है। यह एमसीएक्‍स द्वारा दिया गया सीएनबीसी टीवी18 का ‘भारत के उत्‍कृष्‍ट बैंक तथा वित्‍तीय संस्‍थान पुरस्‍कार’ का पहला संस्‍करण है। दी गई कठिन चयन प्रक्रिया, प्रख्‍यात निर्णायक दल तथा विजेताओं के सामर्थ्‍य को देखते हुए देश में बैंकिंग व वित्‍त के क्षेत्र में यह पुरस्‍कार उत्‍कृष्‍टता का बैंचमार्क होंगे।



निर्णायक दलों के विशेष पैनल द्वारा प्रमुखता प्रदान की गई है जिसमें निम्‍नलिखित प्रख्‍यात विभूतियॉं शामिल थीं ::

1. डा. राकेश मोहन, प्रैक्टिस ऑफ इंटरनेशनल इकॉनॉमिक्‍स ऑफ फाईनेंस, मैनेजमेंट स्‍कूल में प्रोफेसर और सीनियर फेलो, येल यूनिवर्सिटी तथा भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्‍टी गवर्नर।

2. श्री ए के पुरवार, इंडियावेंचर एडवाईजर्स प्रा.लि. के अध्‍यक्ष और स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व अध्‍यक्ष,

3. श्री एस नारायण, प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व आर्थिक सलाहकार तथा

4. श्री जगदीश कूपर , भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्‍टी गवर्नर और एचडीएफसी बैंक और बीएसई के पूर्व अध्‍यक्ष।

जूरी राउण्‍ड केपीएमजी द्वारा तैयार की गई प्रभावपूर्ण व कठिन गणना प्रक्रिया द्वारा शुरू किया गया था। केपीएमजी टीम ने सभी बैकों तथा वित्‍तीय संस्‍थानों को विकास, लाभप्रदता, पूंजीगत अनुपात तथा कुछ सरल गुणों जैसे कि निवेशक/ग्राहकों की देखभाल जैसे मापदण्‍डों के आधार पर स्‍कोर दिए तथा लघु सूची तैयार की। दूसरी स्‍टेज में शॉर्ट लिस्‍ट की गई कंपनियों को निर्णायकों द्वारा जांचा गया जिन्‍होंने प्रत्‍येक श्रेणी पर किसी एकमत निर्णय पर पहुँचने से पूर्व विभिन्‍न नामांकनों पर गहनता से विचार-विमर्श किया।

हमारे पूर्व अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, डा.आर.के.कौल को मुंबई में दिनांक 12 सितंबर 2011 के कंपनी मामलों के माननीय केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, श्री वीरप्‍पा मोइली से कंपनी की ओर से यह अवार्ड मिला था।