हमारे द्वारा आयोजित सीएसआर प्रयास

शुभारम्भ

कंपनी ने अपने 67वें स्थापना दिवस दिनांक 12 सितम्बर, 2014 को महिला एवं बाल विकास विभाग के नियंत्रणाधीन अनाथालयों में रहने वाले 500 बच्चों के लिए, डीटी एवं टीडीसी के नियंत्रणाधीन एक ऐतिहासिक व शैक्षिक स्थल, आजाद हिंद ग्राम (प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की स्मृति में बनाया गया संग्रहालय) के शैक्षिक भ्रमण का आयोजन करके और आजाद हिंद फौज, जिसने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ भारत की आजादी की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, की वीरतापूर्ण गतिविधियों पर एक अंतर्दृष्टि देते हुए सीएसआर गतिविधियों का शुभारंभ किया। बच्चों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर एक फिल्म देखने के अलावा, ऊंट गाड़ी की सवारी, रस्सी में चलना, पॉटर ह्वील (कुम्हार का चाक) जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों ने सफाई, भाईचारे और सद्भाव पर भी ज्ञान अर्जित किया। कंपनी ने जलपान की भी व्यवस्था की और बच्चों को शिक्षा संबंधी किताबें वितरित की, जो “फिर मिलेंगे” के वादे के साथ विदा हुए।

वर्ष 2016-17 में आयोजित की गई सीएसआर गतिविधियां