प्रोफ़ाइल

दि ओरिएण्‍टल इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड की स्‍थापना दिनांक 12 सितंबर 1947 में हुई थी। यह ओरिएण्‍टल गवर्नमेंट सिक्‍योरिटी लाईफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड के पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहायक कंपनी थी तथा इसे साधारण बीमा व्‍यवसाय संचालित करने के लिए स्‍थापित किया गया था। कंपनी वर्ष 1956 से 1973 तक (जब तक देश में साधारण बीमा व्‍यवसाय का राष्‍ट्रीयकरण नहीं किया गया था), भारतीय जीवन बीमा निगम की सहायक कंपनी थी। वर्ष 2003 में भारतीय साधारण बीमा निगम द्वारा रखे गए हमारी कंपनी के सभी शेयरों को केन्‍द्रीय सरकार को स्‍थानांतरित कर दिया गया।

कंपनी व्‍यवसाय को सुचारू व उपयुक्‍त रूप से व्‍यवसाय के संचालन के लिए पद्धतियॉं निर्धारित करने में अग्रणी है। कंपनी की शक्ति उसके उच्‍चतम रूप से प्रशिक्षित तथा अभिप्रेरित कार्यबल में निहित है जो विभिन्‍न क्षेत्रों को बीमा संरक्षण प्रदान करती है तथा उसके पास वृहद विशेषज्ञता है। ओरिएण्‍टल को बड़ी परियोजनाओं जैसे कि पॉवर प्‍लांट, पेट्रोकैमिकल, स्‍टील तथा कैमिकल प्‍लांटों आदि के लिए विशेष बीमा कवर तैयार करने में महारत हासिल है। कंपनी ने भारत की शहरी व ग्रामीण जनसंख्‍या दोनों की आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए बीमा संरक्षण के विभिन्‍न प्रकार के बीमा कवर को विकसित किया है। कंपनी के पास उत्‍कृष्‍ट ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए पेशेवरों की उच्‍चतर तकनीकी रूप से योग्‍य तथा सक्षम टीम है।

ओरिएण्‍टल इंश्‍योरेंस ने वर्ष 1950 में 99,946/- रूपए प्रथम वर्ष के अल्‍प प्रीमियम के साथ साधारण शुरूआत की थी। कंपनी का उद्देश्‍य ‘ग्राहकों की सेवा’ था तथा इसकी प्राप्ति समय-समय पर बनाई गई मजबूत परंपराओं द्वारा की गई थी।

ओरिएण्‍टल का प्रधान कार्यालय नई दिल्‍ली में है तथा देश के विभिन्‍न क्षेत्रों में 30 क्षेत्रीय कार्यालय तथा लगभग 1800 से अधिक प्रचालन कार्यालय हैं। कंपनी के नेपाल, कुवैत एवं दुबई में भी कार्यालय हैं। कंपनी के वर्तमान में 13,500 से भी अधिक कार्मिक कार्यरत हैं। आरंभ के समय जो प्रीमियम 1 लाख रूपए से भी कम था, 1973 में वह 58 करोड़ रूपए तक पहुँच गया तथा 2017-18 के दौरान यह बढ़कर 11452 करोड़ रूपए हो गया।